Done

Donate for Mandir Construction

₹0

Shree Kedar Nrisimha Mandir Trust

Rauntal, Uttarkashi, Uttarakhand

Donate Now

Sewa hi dharm hai!

Donate a brick @ ₹11

! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !   ! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !   ! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !   ! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !   ! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !   ! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !   ! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !   ! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !   ! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !   ! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !   ! श्रीकेदारनृसिंहो विजयते !

श्रीकेदारीनृसिंह मंदिर के बारे में

यह मंदिर ब्रह्मपुरी रौन्तल पट्टी गमरी जिला उत्तरकाशी उत्तराखण्ड हिमालय पर्वत की एक चोटी पर अवस्थित है श्री केदार नृसिंह मंदिर के बारे में सदियां पुरानी है मान्यता है कि मिश्र कुल खानदान के कोई एक पूर्वज प्रतिवर्ष केदारनाथ धाम की यात्रा पर जाते थे । बुद्धत्व प्राप्ति होने पर अंतिम वर्ष की केदारनाथ के वक्त उन्होंने बड़े ही करुणपूर्वक महादेव से विनती की हे प्रभु प्रतिवर्ष आपके दर्शन हेतु आया करता लेकिन अब शरीर साथ नहीं दे रहा है अगले वर्ष से आना असम्भव लग रहा है । अत: मैं एक पत्थर प्रतीकात्मक रूप के इस केदारघाटी से ले जाना चाहता हु । जिसको मैं अपने गांव में स्थापित कर वही पूजा अर्चना करूंगा जब तक जीवित रहूंगा । तत्पश्चात मिश्र कुल खानदान के उस पूर्वज के द्वारा उस पत्थर की स्थापना इस स्थान पर की गयी । तब से लेकर आज तक पिंडी के स्वरूप के भगवान श्री केदारी नृसिंह की पूजा अर्चना भोग आदि की व्यवस्था सदियों से चली आ रही है । भगवान केदारी नृसिंह समस्त मनोकामना को प्रदान करने वाले हैं। यहां पर आने वाले समस्त भक्तों की मुराद पूरी होती हैं।।

श्रीकेदारीनृसिंह मंदिर इन सुविधाओं से सुसज्जित होगा

गौशाला

शौचालय

सत्संग हॉल

भोजनालय हॉल

धर्मशाला

हवन कुंड

लॉन

रसोई और स्टोर

ध्यान कक्ष

पुस्तकालय

श्रीकेदारीनृसिंह मंदिर बनाने में अपना योगदान दें और भगवान श्री केदार नरसिंह के कृपा का पात्र बनें!

श्री केदार नरसिंह मंदिर का पुनर्निर्माण केवल एक धार्मिक कार्य नहीं है, बल्कि यह हमारी आस्था, सेवा, और एकता का प्रतीक है!

योगदान का महत्व

  • आध्यात्मिक समृद्धि
  • समुदाय की एकता
  • धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

योगदान का महत्व

  • वित्तीय योगदान
  • स्वयंसेवी कार्य
  • सूचना और जागरूकता

योगदान हेतु संपर्क करे:

+91 96347 58172

Social Media Per Share Karke Apna Yogdan De

विश्वभर के श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का केंद्र!

हमारा उद्देश्य है कि इस मंदिर को एक ऐसा केंद्र बनाया जाए, जहाँ केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग आकर भगवान के दर्शन कर सकें और इस पवित्र स्थल की महिमा का अनुभव कर सकें। इस मंदिर का पुनर्निर्माण न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि यह स्थान धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बने और यहां आने वाले श्रद्धालु एक यादगार अनुभव लेकर जाएं।

Sewa hi dharm hai!

Donate a brick @ ₹11